CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने जारी किया बयान, दूसरी लिस्ट को लेकर दी ये अहम जानकारी.....

CEC की बैठक में शामिल हुए टीएस सिंहदेव ने दिल्ली से लौटने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने कई सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिया है। वहीं, दूसरी सूची जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि आज या कल में ऐलान किया जा सकता है।

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने जारी किया बयान, दूसरी लिस्ट को लेकर दी ये अहम जानकारी.....
CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने जारी किया बयान, दूसरी लिस्ट को लेकर दी ये अहम जानकारी.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव आगाज हो चुका है, जिसके बाद से राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय हो चुके हैं। सभी नेता अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुट चुके हैं। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 85 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया तो कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ 30 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की है।

CEC की बैठक में शामिल हुए टीएस सिंहदेव ने दिल्ली से लौटने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने कई सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिया है। वहीं, दूसरी सूची जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि आज या कल में ऐलान किया जा सकता है।

नवरात्रि के पहले दिन जारी हुई कांग्रेस की पहली लिस्ट


जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीते रविवार (15 अक्टूबर) को नवरात्र के पहले दिन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सार्वजनिक की। कांग्रेस ने पहली सूची के जरिए 30 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। सीएम भूपेश बघेल को पाटन से और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से चुनावी मैदान में उतारा गया। वहीं, सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल और सक्ती से डॉ. चंदन दास महंत को प्रत्याशी बनाया गया।