Congress Candidates Meeting: छत्तीसगढ़ में नतीजों से पहले कांग्रेस को सता रहा ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर,90 प्रत्याशी की कांग्रेस भवन में रखी गयी बड़ी बैठक…......
छत्तीसगढ़ कांग्रेस को सता रहा ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर, कांग्रेस भवन में रखी गयी बड़ी बैठक




रायपुर : छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर मतदान पूरी हो चुकी है. अगले महीने तीन दिसंबर को ईवीएम खुलने के साथ छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी ये तय होगा. लेकिन इससे पहले कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस भवन में बड़ी बैठक बुलाई है. अलग अलग संभाग के कांग्रेसी प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की जा रही है. ये रिजल्ट के आने से पहले कांग्रेस सभी 90 सीटों पर क्या स्थिति है इसको लेकर मीटिंग की जा रही है ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही कांग्रेस को ऑपरेशन लोट्स का डर सताने लगा है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी सैलजा कुमारी दिल्ली से सीधे रायपुर पहुंची। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अगली सरकार के गठन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आज और कल सभी 90 प्रत्याशियों को रायपुर बुलाया गया है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चुनाव के बाद रिव्यू मीटिंग है, लेकिन राजनीतिक सूत्र इसे ‘ऑपरेशन लोटस’ से भी जोड़कर देख रहे हैं।
शुक्रवार को 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. इसके अगले ही दिन कांग्रेस की इस बैठक से हलचल तेज है. प्रदेश कांग्रेस भवन में पीसीसी चीफ कांग्रेस के प्रत्याशियों से रिपोर्ट ले रहे है. वहीं अब प्रभारी कुमारी सैलजा भी मीटिंग में आएंगी. कांग्रेस सभी 90 सीटों में से कितनी सीटों में जीत रही है और कितने सीटों में कांग्रेस पिछड़ी है. इसको लेकर मंथन किया जयेगा।
आज होने वाले बैठक में कांग्रेस पूरे 90 सीटों में अपने प्रत्याशियों के स्थिति को समझने के लिए बैठक कर मंथन करेंगी. इसके अलावा बैठक में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले कांग्रेसियों को पार्टी लगातार नोटिस जारी कर सकती है।