CG- घुसखोर वरिष्ठ अफसर गिरफ्तार BIG ब्रेकिंग: ACB की बड़ी कार्रवाई... ACB ने रिश्वत मामले में हार्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर को किया गिरफ्तार... कार्रवाई से मचा हड़कंप.....
Chhattisgarh officer arrested, ACB big action, Horticulture Development Officer arrested in bribery case रायपुर। रायपुर के वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह रिश्वत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत मोबाईल वीडियो रिकार्डिंग पर सत्यापन बाद कार्यवाही की गई। नेट हाउस की सब्सिडी की राशि के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। अविलम्ब संज्ञान लेकर एसीबी रायपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।




Chhattisgarh officer arrested, ACB big action, Horticulture Development Officer arrested in bribery case
रायपुर। रायपुर के वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह रिश्वत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत मोबाईल वीडियो रिकार्डिंग पर सत्यापन बाद कार्यवाही की गई। नेट हाउस की सब्सिडी की राशि के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। अविलम्ब संज्ञान लेकर एसीबी रायपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
इकाई द्वारा प्रदत्त लोकोन्मुखी सुविधाओं का लाभ लेते हुए प्रार्थी द्वारा अपने मोबाईल फोन से रिश्वत मांगे जाने की रिकार्डिंग कर प्रस्तुत की गई, जिस पर निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृता सोरी ध्रुव के नेतृत्व में एसीबी टीम रायपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए रिश्वत की अवैध राशि की मांग करने वाले परमजीत सिंह गुरूदता, वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी, रायपुर के विरूद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थी जो कि कृषि कार्य करता है के द्वारा एसीबी रायपुर में शिकायत किया गया कि "प्रार्थी हाई वैल्यू 'टमाटर' का क्रॉप उत्पादन के लिए शासन की राज्य पोषित बाड़ी योजना के अंतर्गत सब्सिडी हेतु उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग में आवेदन दिया था। सब्सिडी राशि पारित करने के एवज में वरिष्त उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरूदत्ता द्वारा कुल सब्सिडी राशि की 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर मांगी गई सब्सिडी राशि 266000 आवेदक के खाते में आने के पश्चात परमजीत सिंह द्वारा उसमें से 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर देने की मांग करने लगा। प्रार्थी द्वारा रिश्वत नहीं देने पर उनके निवास कार्यालय में आकर परमजीत सिंह द्वारा सब्सिडी राशि में से अपने लिए पारितोषिक राशि की मांग की गई। इस दौरान प्रार्थी के द्वारा पूरी बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि रिश्वत मांगे जाने पर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करवाना चाहता था।" अतः प्रार्थी द्वारा ईओडब्ल्यू / एसीबी रायपुर से संपर्क किया गया, जिस पर एसीबी रायपुर द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए शिकायत का गोपनीय सत्यापन एवं परीक्षण कराया गया। सत्यापन सही पाये जाने पर आरोपी परमजीत सिंह गुरुदत्ता के विरूद्ध धारा 7 (1) (क) भ्र0नि0अधि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन के भ्रष्टाचार उन्मूलन लक्ष्यों के तहत एसीबी / ईओडब्ल्यू, रायपुर के द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु नवीन पहल करते हुए एसीबी / ईओडब्ल्यू द्वारा आम जनता व पीड़ित को सीधा लाभ एवं समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से हेल्पलाईन टोल फ्री नं. 1064, व्हाट्सअप नंबर 8839345960 व शिकायत मेल [email protected] छत्तीसगढ़ी भाषा में वेबसाईट बनाया गया है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।
एसीबी / ईओडब्ल्यू के निदेशक आरिफ एच. शेख के मार्गदर्शन में एसीबी / ईओडब्ल्यू मुख्यालय में सीधे शिकायत दर्ज कर कार्यवाही हेतु जारी किये गये उपरोक्त माध्यमों के द्वारा पीड़ितों को सीधे संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी सूचना व शिकायत रखे जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।