ग्राम पंचायत जैतपुरी में बन रहा सीसी रोड निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है नहीं बन रहा इस्टीमेट के हिसाब से रोड एक हफ्ते में ही किनारे से टूटना हुआ शुरू पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जैतपुरी में बन रहा सी सी रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है जहां सीसी रोड को बने जुम्मा जुम्मा एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और सी सी रोड टूटना शुरू हो गया है इस्टीमेट के हिसाब से रोड निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है जहां सीसी रोड की ना मोटाई और ना ही लंबाई इस्टीमेट के हिसाब से बनाई जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि रोड में सीमेंट की कमी होने की वजह से धीरे धीरे उखड रहा है जबकि रोड बनकर तैयार है पर पीचिंग का कार्य अभी तक नहीं किया गया मालूम हो कि रोड के दोनों तरफ से पीचिंग कार्य कराया जाता है जिसे कोई राहगीर रास्ते में ना गिर पड़े और रोड का दोनों किनारा टूटने से बच जाए पर यहां पूरा खेल कमीशन का चल रहा है जिसके वजह से पैसा बचाने के लिए पीचिंग का कार्य अभी तक नहीं कराया गया गांव का सरपंच अपनी मनमानी पर उतर आया है जिसके वजह से यह रोड भी भगवान भरोशे ही बन रहा है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संबंधित इंजीनियर इसको पास करता है या पुनःर्निर्माण करवाता है