CG ब्रेकिंग : संविदाकर्मियों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत, बुलाया गया एम्बुलेंस .....

हड़ताल के 19वें दिन आमरण अनशन के 48 घंटा के बाद संविदा कर्मचारी प्रेम राजपूत की हालत नाजुक हो गई है. कर्मचारी का का शुगर, बीपी लेवल डाउन होने के कारण कर्मचारी धरना स्थल बेहोश हो गया.

CG ब्रेकिंग : संविदाकर्मियों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत, बुलाया गया एम्बुलेंस .....
CG ब्रेकिंग : संविदाकर्मियों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत, बुलाया गया एम्बुलेंस .....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं. हड़ताल के 19वें दिन आमरण अनशन के 48 घंटा के बाद संविदा कर्मचारी प्रेम राजपूत की हालत नाजुक हो गई है. कर्मचारी का शुगर, बीपी लेवल डाउन होने के कारण कर्मचारी धरना स्थल बेहोश हो गया. एक घंटा से ज्यादा समय होने के बाद भी आंख नहीं खोलने पर उसे अभनपुर हॉस्पिटल भेजा गया है. 


बेहोश होकर गिरने वाले संविदा कर्मचारी का नाम प्रेम राजपूत बताया गया है. पिछले 48 घंटों से प्रेम ने ना ही कुछ खाया, ना ही पानी पिया था. जानकारी के मुताबिक शुगर बीपी लेवल डाउन होने की वजह से वह बेहोश होकर गिर गया. काफी देर तक अफरा-तफरी का आलम रहा, इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उसे अभनपुर के अस्पताल भेजा गया है. जहां जाच की जा रही है. 

प्रेम राजपूत 19 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इनके साथ अनशन पर दो और संविदा कर्मचारियाें की भी हालत ठीक नहीं. जैसे ही एक प्रदर्शनकारी के बेहोश हाेने की खबर आई, तूता स्थित धरना स्थल के पंडाल जो हमेशा नारों के शोर से भरा होता था, यहां सन्नाटा छा गया। दूसरे प्रदर्शनकारी इस घटना से डरे हुए हैं, मगर आंदोलन पर बने रहने की जिद जारी है.