ED Raid in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ईडी के छापे,अफसरों और कारोबारियों के घर ईडी का छापा,जाँच जारी…
छत्तीसगढ़ में ईडी ने तड़के रायपुर बिलासपुर कोरबा में कई जगहों पर दबिश दी है।




ED Raid in Chhattisgarh
नया भारत डेस्क : केंद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की गई है ।सूत्र के मुताबिक छत्तीसगढ़ के करीब दो दर्जन लोकेशन पर चल रहा है सर्च ऑपरेशन।
छत्तीसगढ़ में ईडी ने तड़के रायपुर बिलासपुर कोरबा में कई जगहों पर दबिश दी है। इनमें प्रदेश कांग्रेस ने नेता व पिछली बार ईडी के राडार पर आई आईएएस श्रीमती रानू साहू, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल शामिल हैं।इनमें ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल का भी नाम शामिल है।
कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर ईडी का छापा 5 सदस्य सदस्य टीम ने मारा छापा सुबह 5:00 बजे से चल रहा है दस्तावेजों की छानबीन जारी है ईडी की टीम ने तड़के रायपुर के साथ साथ बिलासपुर कोरबा में भी दबिश दी है। खबरें हैं कि,बिलासपुर के अंबा प्लाज़ा, रामा वैली और विनोबा नगर में ईडी की टीम ने दबिश दी है। ईडी की टीम कोरबा भी पहुँची है। रायपुर में जिन जगहों पर ईडी की पदचाप है उनमें देशबंधु कॉंपलेक्स और अमलीडीह स्थित लाविस्टा शामिल है।