CG ब्रेकिंग: खराब मौसम ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की दर्दनाक मौत… मृतकों में 13 वर्षीय 2 बच्चे शामिल... आम बीनकर छुपे थे पेड़ के नीचे... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल......

CG ब्रेकिंग: खराब मौसम ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 की दर्दनाक मौत… मृतकों में 13 वर्षीय 2 बच्चे शामिल... आम बीनकर छुपे थे पेड़ के नीचे... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल......


बलरामपुर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो 13 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चे आम बीनने गए हुए थे, तभी अचानक से मौसम खराब हुई और बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ साथ तेज चमक गरज भी हो रही थी। तभी बच्चे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों बच्चे की मौत हो गई। 

 

मामला बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना के बलंगी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरफा का है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो 13 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगते ही तत्काल रघुनाथनगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में बहादुर ऊर्फ उदय पिता राम रूप और राजन पिता बाबूराम शामिल है। 

 

बच्चे आम बिनने गए हुए थे तभी अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश शुरू हो गई बारिश के साथ-साथ तेज चमक गरज भी हो रही थी तभी बच्चे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों बच्चे की मौत हो गई। दोनों बच्चे 5 वीं कक्षा में पढ़ते थे। क्षेत्र में शोक का माहौल है। 

 

जानें बिजली गिरने पर क्या करें

 

सिर के बाल खड़े हो जाएँ या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें। यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है । जहां हैं, वहीं रहें। हो सके तो पैरों के नीचे सुखी चींजे जैसे लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें ।

दोनों पैरों को आपस में सांट लें, दोनों हाथों को कान पर रखकर अपने सिर को जितना संभव हो घुटनों के बीच झुका लें। सिर को जमीन से सटने न दें । जमीन पर कभी न लेटें । बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें। दीवार, धातु के समान बरामदे से दूर रहें पेड़ बिजली को आकर्षित करते है, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों। समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएँ । 

घर से बाहर है तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न छूये । बाइक, बिजली के खंभे या मशीन से दूर रहें ।

आकाशीय बिजली से प्रभावित व्यक्ति को झाड़-फूँक पर विश्वास न करके तुरंत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करवाएँ । धड़कन न चल रही हो तो सीपीआर देने का प्रयास करें। धड़कन आने लगे तो चिकित्सकीय सेवा यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं।