ED Raid in chhattisgarh : ईडी का ऑपरेशन लिकर, बार संचालक के घर मारा छापा…जाँच जारी…
। ईडी की टीम एक बार फिर आपरेशन लिकर में निकली। ईडी की यह टीम झारखंड में हुए शराब नीति घोटाले की जांच कर रही है ।




ED Raid in Chhattisgarh
रायपुर, 26 अप्रैल। ईडी की टीम एक बार फिर आपरेशन लिकर में निकली। ईडी की यह टीम झारखंड में हुए शराब नीति घोटाले की जांच कर रही है । इस सिलसिले में दो सप्ताह पूर्व रायपुर बिलासपुर के दिग्गज शराब कारोबारियों को घेरे में लिया था। इसी क्रम में आज खम्हारडीह स्थित अशोका रतन कॉलोनी में एक बार संचालक के निवास पर छापा मारा। करीब दर्जनभर अफसरों की टीम शराब कारोबार में हुए गोलमाल और उनमें बार संचालक की संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है।पिछले छापों में आई जानकारी के हिसाब से यहां छापे की बात कही जा रही है.
बता दें कि इससे पहले ईडी ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी के साथ-साथ बड़े शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, नवीन केडिया सहित दर्जनभर से ज्यादा लोगों के यहां छापेमारी की थी. इस छापे के बाद सभी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था. यहां पर ईडी द्वारा मारपीट करने और शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए गए हैं. आबकारी सचिव निरंजन दास, विशेष सचिव एपी त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी व शराब के काम से जुड़े लोगों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की है.