वाड्रफनगर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही ... 6लाख लागत की पिकप वाहन सहित लकड़ी जप्त किए ... लकड़ी तस्कर फरार




बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत संरक्षित वन में मध्य रात्रि को अज्ञात तस्करों के द्वारा पिकअप क्रमांक यूपी 64 बी टी 7091 में अवैध रूप से साल का 6 नग लट्ठा जिसकी आयतन 1.353 घन मीटर लोड कर परिवहन करने के फिराक में थे
कि ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ने के लिए पहुंचे
जैसे ही वन विभाग के टीम के पहुंचने की आहट मिलते ही वाहन चालक सहित तस्कर मौके से फरार हो गए पकड़े गए वाहन एवं लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग ₹600000 आंकी गई है
अज्ञात फरार आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) 42 (1) 52 छत्तीसगढ़ राज्य अभिवहन वनोपज नियम 2001 की धारा 22(1) छत्तीसगढ़ राज्य वन उपज व्यापार मिनिस्ट अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) के तहत कार्यवाही हुई है ।