CG:थानखम्हरिया क्षेत्र के सोसाइटियों में धान बिक्री हेतु टोकन के लिए 20 घंटे पूर्व लगी लाइन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(थानखम्हरिया)-समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु टोकन सभी सोसाइटीयो मे आज 27 नवंबर से जारी होने जा रही है परंतु धान बिक्री को लेकर उतारू किसान आज 26 दिसंबर को ही 20 घंटे पूर्व दोपहर 03 बजे से ॠण पुस्तिका,जूता-चप्पल व झोला जैसे सामाग्री रखकर टोकन लेने हेतु लाइन लगाना शुरू कर दिया है आने वाले दिनो मे पंजीयन को लेकर आपाधापी की स्थिति निर्मित होने वाली है।
ग्राम उमरावनगर व कोपेडबरी के किसान खेलनराम,पतराखन,विष्णु साहू,चुन्नूराम साहू,तिलक सिह राजपूत,लालाराम,अमरीका बाई,जोहरराम व राम जी सहित दो दर्जन किसान आज से ही लाइन पर खङे हो गये है इनका कहना है कि हम धान की मिसाई कर बिक्री हेतु तैयार थे इसलिए टोकन जारी होने के 20 घंटा पूर्व ही लाइन लगा लिया है रात हम लोग यही सोयेंगे।सोसायटी मे रात तक और भी भीङ एकत्रित होने की संभावना है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी टोकन के लिए आपाधापी होने की पूरी संभावनाएं दिख रही है।