कोविड काल से बंद पड़ी सीटी बसों का हुआ संचालन. महापौर कंचन जायसवाल ने स्वयं के साथ सभी जन प्रतिनिधियों के टिकट. कटवा कर की चिरमिरी शहर की यात्रा.
Operation of whistle buses that were closed since the Kovid period. Mayor Kanchan Jaiswal himself along with the tickets of all public representatives




..........
महापौर चिरमिरी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाये गम्भीर आरोप बस सेवा की बात करने वाले अब शहर की ट्रेनों के संचालन में दे हमारा साथ अपनी गूंगी बहरी सरकार को जगाने हमारे साथ करे आंदोलन.
अरमान हथगेन कोरिया/चिरमिरी
कोरिया/चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी के नागरिकों को परिवहन सुविधा मुहैया कराने के लिए कोविड काल से बंद पड़ी सिटी बस सर्विस का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है.. जिसकी मंगलवार को स्वयं की उपस्थिति में सवारी करते हुए नगरपालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल अपने निगम की सभापति गायत्री बिरहा, एमआईसी, पार्षद/एल्डरमैन साथियों के साथ टिकट कटवाकर कर पूरे शहर का भ्रमण किया और शहर वासियों को एक संदेश देते हुए उनकी यात्रा को सुदृण करने बस सेवा के सुचारू संचालन की बात कही ।
आपको बता दे कि कोविड काल से शहर की सिटी बसो का संचालन बंद कर दिया गया था, जो बीते दो वर्ष के लंबे समय से शहरवासियों को अपनी यात्रा में परेशानियों का समान करना पढ़ रहा था, जिसको गंभीरता से लेते हुए बीते एक सप्ताह पूर्व मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने बस सर्विस शुरू करने विशेष पहल की करते हुए निगम अधिकारियों के साथ बस की सेवा दे रहे उनके कंटेक्टरो से बैठक कर. बस सेवा को पुनः परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया था जिनके निर्देश का पालन करते हुए मंगलवार से बस सेवा को पुनः संचालित करते हुए उसे गति दी गई ।
महापौर कंचन जायसवाल ने शहर वासियों को संदेश रूप में जानकारी देते हुए बताया की शहर की सीटी बसे पूर्व समय की तरह ही प्रातः सुबह 7 बजे से - पोड़ी कालरी से होते हुए शहर के कोरिया, गेल्हापानी, डोमनहिल,गोदरिपारा,बड़ा बाजार,हल्दीबाड़ी,पोड़ी होते हुए चिरमिरी से मनेंद्रगढ़.शहर की ओर संचालित होगी . जिसके पुनः वापसी का समय 11.15 चिरमिरी के लिए होगा. वही यह बस पुनः 1.20 बजे चिरमिरी शहर से मनेंद्रगढ़ के लिए रवाना होगी जिसका चिरमिरी वापसी. का समय संध्या 5.15 बजे निर्धारित किया गया है । इसी कर्म में दूसरी बस सुबह 08 बजे पोड़ी डिपो से हल्दीबाड़ी,बड़ी बाजार, गोदरिपारा, डोमनहिल होते हुए चिरमिरी शहर से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर. जाएगी । जो पुनः चिरमिरी के लिए सुबह 10.30 बैकुंठपुर से रवाना होगी । इसी कर्म में यह बस चिरमिरी शहर से बैकुंठपुर के लिए चिरमिरी से 2.20 बजे जाएगी जो बैकुंठपुर से चिरमिरी वापसी हेतु. 5.20 बजे पीपल चौक से चिरमिरी के लिए रवाना होने का निर्धारित समय किया गया है ।
महापौर कंचन जायसवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया की सीटी बस सेवा के शुरु होने के बाद शहरवासियों को बेहतर और सस्ते परिवहन की सुविधा मिलेगी. सीटी बस के जरिये हम शहरवासियों को बेहतर परिवहन की सुविधा मुहैया करा पाएंगे।
श्रीमती जायसवाल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कही की बस सेवा बंद होने की बात करने वाले अब चिरमिरी शहर से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों के संचालन के लिए खुल कर हमारा साथ दे और केंद्र की अपनी गूंगी.बहरी भाजपा सरकार को नींद जगाने में हमारा साथ देवें जो शहर की ट्रेनों को बंद कर शहर वासियों को दोहरा नुकशान पहोंचा रही है ।