बारीश के मौसम में आपात स्थिति से निपटने रखें पूरी तैयारीः- कलेक्टर समय सीमा बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बारीश के मौसम में आपात स्थिति से निपटने रखें पूरी तैयारीः- कलेक्टर समय सीमा बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*सुकमा 23 जून 2021/* आज सुकमा जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय सीमा बैठक संपन्न हुई। जिसमें कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने आगामी मानसून के दौरान जिले के जलभराव होने क्षेत्रों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बारिश के दौरान पहुँचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा व अन्य सुविधाएँ की पहुँच के लिए कार्ययोजना बनाने, जलजनित रोग जैसे डेंगू मलेरिया, डायरिया व अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए रणनिति तैयार कर पूरी तैयारियाँ करने के निर्देश दिए। हाट बाजारों के निर्धारित दिवस पर बाजार नही लगाते हुए हाट क्लिनीक के संचालन के लिए निर्देशित किया ताकि ग्रामीणों को बारीश के दौरान भी निःशुन्क दवाईयां और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहे। बारीश के पूर्व अंदरुनी क्षेत्रों में मितानिन की भर्ती प्रक्रिया शिघ्र पूर्ण के निर्देश दिए जिससे बारीश के दरमियान भी स्वास्थ्य सुविधा की बेहतर पहुँच हो। इसके साथ ही उन्होंने अंदरुनी क्षेत्रों में बीज एवं उर्वरक आदि के वितरण की समीक्षा की।

 बैठक में कलेक्टर ने शासन द्वारा प्रदाय हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभ लेकर आत्मनिर्भर हुए हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को इस सत्र में भी ग्रामीणों को योजनाओं को लाभ प्रदाय करने के लिए कहा। इसके साथ ही योजना के लाभ से हितग्राही ने कितनी प्रगती की उसकी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के दौरान भी निर्माण कार्यों को जारी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत जिले में एक हजार एकड़ भूमि पर पौध रोपण की कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही गौठानों में एवं जिले के कृषकों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया।

 सर्व विभाग प्रमुख को जिले में कार्यरत 18 वर्ष से अधिक के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों का कोविड टीकाकरण शिघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधी योजनांतर्गत वनाधिकार पत्र धारक हितग्राहियों की एन्ट्री कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।