अफगानिस्तान को 10 हजार टन गेहूं की पहली खेप भेजेगा भारत,मानवीय सहायता के प्रयासों के तहत।




NBL,. 22/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. नई दिल्ली : भारत आज अफगानिस्तान को 10 हजार टन गेहूं की पहली खेप भेजेगा। विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत गेहूं की खेप अटारी-वाघा सीमा होते हुए भेजी जाएगी।
इस दौरान भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के अलावा विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। अधिकारी गेहूं की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पाकिस्तान से किया था ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध किया था। भारत ने सड़क मार्ग से अफगानिस्तान को गेंहू भेजने के लिए ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध किया था। इसके लिए भारत ने बीते साल अक्टूबर में पाकिस्तान को प्रस्ताव भेजा था।
# India will send 50,000 metric tonnes of wheat to Afghanistan overland through Pakistan today. The consignment will be flagged off by Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla. pic.twitter.com/XezSu7eq5r
गौरतलब है कि अपनी मानवीय सहायता के प्रयासों के तहत पिछले कुछ महीनों में इसी के तहत भारत ने अफगानिस्तान को गेहूं भी भेजा है।