झूलेलाल मन्दिर में अष्टमी पर किया कन्या पूजन, भेंट किए उपहार

झूलेलाल मन्दिर में अष्टमी पर किया कन्या पूजन, भेंट किए उपहार
झूलेलाल मन्दिर में अष्टमी पर किया कन्या पूजन, भेंट किए उपहार

भीलवाड़ा। स्थानीय शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में सोमवार को अष्टमी पर कन्याओं का पूजन किया गया। प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि, इस अवसर पर हवन भी हुआ जिसमें संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी, शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी, परस राम खोतानी व कमल हेमनानी दंपत्तियों ने यजमान के रूप में पूजार्चना कर आहुतियां दीं। इस दौरान भगवान झूलेलाल व महामाया माँ भवानी की प्रतिमाओं के समक्ष 56 भोग भी लगाया गया। बाद में भगत मंघाराम, पंडित दशरथ मेहता, बाबूलाल शर्मा, किशनलाल शर्मा व कृष्ण मुरारी व्यास द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कई कन्याओं का विधिवत पैर धुलवाकर तिलक व माल्यार्पण कर प्रसादी व उपहार भेंट देकर विराट आयोजन किया गया। अंत में 108 दीपकों से महाआरती कर पल्लव अरदास की गई। अंत में सभी श्रद्धालुओं को खीर-पूड़ी का भोज करवाया गया। इस दौरान सुरेश भोजवानी, ओम बाबानी, कमलेश मैठाणी, रमेश पमनानी, एमडी राम, जानकी आसनानी, ज्योति खोतानी, रामचंद्र जेठानी, चीजन फतनानी, पुष्पा बाबानी, बाबू सभनानी, लालचंद नथरानी,  महेंद्र शर्मा, महक खोतानी, मनोज भोजवानी, घनश्याम शामनानी, निर्मला भोजवानी, रश्मी हेमनानी, राकेश लछवानी, लालचंद पमनानी, नरेंद्र रामचंदानी, वासुदेव मोतियानी, अम्बालाल नानकानी, आसनदास पुरसवानी, गुलशन विधानी, प्रकाश निहलानी, विजय निहलानी, मंगलदास, मनोज गोपलानी, हरीश राजवानी, शेरू निहलानी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।