UP.मायावती बोली: मुसलमानों ने यूपी चुनाव में सपा को वोट दे कर भारी भूल की जिससे भाजपा को जीत मिली।
UP. Mayawati said: Muslims made a huge mistake by voting for SP in the UP elections, due to which BJP got victory.




NBL, 29/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. यूपी चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने संगठन में कई बड़े बदलाव किए। प्रदेश में तीन नए प्रभारी बनाए गए हैं। मंगलवार को मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मुसलमानों ने यूपी चुनाव में सपा को वोट कर भारी भूल की जिससे भाजपा को जीत मिली, पढ़े विस्तार से...।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधान सभा आमचुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहाँ भय व आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ व सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही भाजपा को यहाँ हराना संभव।
यूपी चुनाव में बसपा को प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल हुई है।