CG- तिहरा हत्याकांड BIG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मिली लाश.... ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी.... नृसंश हत्या... मां-बेटे और नातिन को पत्थरों से कुचलकर मार डाला.... SP मौके पर.... जांच में जुटी पुलिस.....

CG Triple Murder Heinous murder mother-son granddaughter forest sensation spread

CG- तिहरा हत्याकांड BIG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मिली लाश.... ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी.... नृसंश हत्या... मां-बेटे और नातिन को पत्थरों से कुचलकर मार डाला.... SP मौके पर.... जांच में जुटी पुलिस.....
CG- तिहरा हत्याकांड BIG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मिली लाश.... ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी.... नृसंश हत्या... मां-बेटे और नातिन को पत्थरों से कुचलकर मार डाला.... SP मौके पर.... जांच में जुटी पुलिस.....

...

 

रायगढ़। जंगल में एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव मिला है। शव क्षत विक्षत है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतकों में साठ वर्षीया दूहती बाई, तीस वर्षीय अमृतलाल और पंद्रह वर्षीया किशोरी अमृता बाई शामिल है। मामला रायगढ़ ज़िले के कापू इलाक़े के धवईडांड गाँव के पास मौजुद जंगल का है। जंगल में मां-बेटे और 15 साल की नातिन की हत्या कर लाश फेंक दिये जाने से सनसनी फ़ैल गई है। ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा घटनास्थल पहुंचे हुए है। रायगढ़ और जशपुर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे ग्राम धवई डांड के करीब जंगल मेे आज सुबह ग्रामीणों ने तीन लाश देखी। 

 

 

SP अभिषेक मीणा ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक रिश्ते में मां-बेटे और नातिन होने की जानकारी सामने आयी है। गांव वालों से पूछताछ में सामने आया है कि परिवार के लोग पिछले करीब एक महीने से जंगल में ही रह रहे थे। मृतको के सिर व चेहरे पर पत्थर से कुचलकर हत्या की गयी है। पुलिस को आशंका है कि महुंआ व अन्य वनोपज संग्रहण के लिए जंगल में रह रहे इस परिवार पर किसी ने रंजीश वश इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए मृतक परिवार का गांव में किसी से विवाद या पुरानी रंजीश का पता लगाने के साथ ही घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर तफ्तीश कर रही है।