PUBG की लत ने फिर एक बार ली जान: 12वीं का स्टूडेंट नग्न अवस्था में फंदे पर लटका.... पीछे से बंधे थे हाथ.... जानिए PUBG गेम की लत में ये कैसी मौत?.....
PUBG game life body 12th student found situation matter hindi news




...
PUBG Sucide case इंदौर। 12वीं कक्षा के छात्र विवेक 18 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवेक को पब्जी गेम खेलने का आदी था। संभवत: उसने इसी गेम के चक्कर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभनगर का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वल्लभनगर में 18 साल के एक लड़के ने घर पर सुसाइड कर लिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन शव को उतार कर करीब के ही शेल्बी हॉस्पिटल लेकर चले गए थे। (PUBG Sucide case)
पूछताछ में परिजन ने बताया कि वह कमरे में नग्न अवस्था में बंद था और उसके हाथ भी पीछे बंधे हुए थे। जहां घर में टीवी भी चालू थी और मोबाइल फोन भी पास में ही रखा हुआ था। मौके से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया है। वही तुकोगंज थाने के जांच अधिकारी सलीम खान के मुताबिक परिजनों और आस पड़ोसियों ने लड़के के बारे में जो जानकारी दी है। उससे सामने अभी तक यह आया है कि वह पब्जी गेम का एडिक्ट था और जिस तरीके की परिस्थितियां घर में मिली हैं।( PUBG Sucide case)
उससे संभवत यह लग रहा है कि गेम के एडिक्शन के चलते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजन के मुताबिक, विवेक पबजी गेम खेलने का आदी हो गया था। कई बार उसे पबजी गेम खेलने से मना भी किया। लेकिन, वह किसी की नहीं सुनता था। इसी बात को लेकर अक्सर घर में झगड़ा भी हो जाता था। संभावना जताई जा रही है कि पबजी के चैलेंज को पूरा करते हुए उसने यह कदम उठाया होगा। घटना के वक्त घर में टीवी भी चालू थी और मोबाइल फोन भी पास में ही रखा था। विवेक कमरे में नग्न अवस्था में बंद था और उसके हाथ भी पीछे बंधे हुए थे। पुलिस ने विवेक का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है।(12th student PUBG Sucide case)