अप्रैल फूल डे मनाना हमारी भारतीय परंपरा का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह एक विदेशी परंपरा है जिसे भारत ने भी अपना लिया ?...
Celebrating April Fool's Day is not a part of our Indian tradition




NBL, 01/04/2024, Lokeshwar Prasad Verma Raipur CG: Celebrating April Fool's Day is not a part of our Indian tradition, rather it is a foreign tradition which has been adopted by India as well?... पढ़े विस्तार से....
भारत में किसी को मूर्ख बनाने का बहुत बड़ा मतलब होता है, यानि किसी को मूर्ख बनाकर धोखा देना और उसे गलत जानकारी देकर असमंजस की स्थिति में डालना उसे पल भर के लिए धोखा देने के समान है, और आपका अप्रैल फूल डे मनाना उसके जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है, अप्रैल फूल डे नकारात्मक विचार उत्पन्न करता है जो भारतीय लोगों के लिए अच्छा नहीं है, आपका एक मजाक उनके जीवन में ऐसी दुर्घटनाएं ला सकता है जिसके लिए आप यानी मजाक करने वाले को दोषी ठहराया जा सकता है। जबकि आपने केवल अप्रैल फूल डे के तहत मजाक किया था लेकिन अगर उनके जीवन में कोई बड़ी घटना घटित हुई तो इसके लिए आपको दोषी ठहराया जाएगा।आज हम भारतीय विदेशी वस्त्र और विदेशी परम्पराओं को अपना रहे हैं, जबकि आज यही विदेशी हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यताओं को अपनाकर सुख और शांति का अनुभव कर रहे हैं, और इन विदेशी धरती के खान-पान, पहनावे और परम्पराओं को अपनाकर हम भारतीय खर्चीले और कर्जदार होते जा रहे हैं, यह भी एक विदेश नीति के तहत, आज हम भारत के लोग गुलाम होते जा रहे हैं, और आज हम अपनी कम लागत वाली और टिकाऊ भारतीय सभ्यताओं से दूर होते जा रहे हैं, जो भारत के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है।
सदियों से विदेशियों ने भोले-भाले और मेहनती भारतीयों को मूर्ख बनाकर उनका शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन विदेशियों की चालाकी को देखकर भारत के कुछ जयचंद किस्म के लोग भी चालाकी करके अपने ही देश को धोखा देते आए हैं और आज भी दे रहे हैं, जो अप्रैल फूल डे के समान है। आज भी कुछ भारतीय व्यापारी और भारत के कुछ राजनीतिक दलों के नेता इन विदेशी नीतियों को अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं, जो लाखों लोगों को गुमराह करके अपनी तरफ करने में सफल हो रहे हैं। भारत के कुछ उद्योगपति आकर्षक नकली उत्पाद बनाकर भारतीय लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी तरह भारतीय राजनीतिक दल आकर्षक घोषणाएं करके देश को कमजोर करने में लगे हुए हैं, जो अप्रैल फूल डे नामक विदेशी मुर्ख बनाने के परंपरा के समान है।