CG- थाने में खड़ी गाड़ियों में लगी आग: पुलिस जब्त कर लाई थी.... एकाएक लगी आग.... 15 बाइक जलकर हुई खाक.... मचा हड़कंप.....

Chhattisgarh police station fire vehicles parked stir dozens bikes burnt ashes

CG- थाने में खड़ी गाड़ियों में लगी आग: पुलिस जब्त कर लाई थी.... एकाएक लगी आग.... 15 बाइक जलकर हुई खाक.... मचा हड़कंप.....
CG- थाने में खड़ी गाड़ियों में लगी आग: पुलिस जब्त कर लाई थी.... एकाएक लगी आग.... 15 बाइक जलकर हुई खाक.... मचा हड़कंप.....

..

 

 

raipur news: थाने में आज दोपहर अचानक थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में एकाएक आग लग गयी। घटनाक्रम रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र का है। थाना परिसर में खड़ी इन गाड़ियों से अचानक धुआं उठा और फिर आग लग गई। इस आगजनी की घटना में दर्जनों बाईक जल गये है। ये वो गाड़ियां हैं। जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग आपराधिक मामलों में जब्त किया था। धुआं और लपटें उठते देख पुलिस की टीम ने फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया। चंद मिनटों में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं। 

 

 

आग काफी तेजी से फैली बाइक के टायर और सीट जैसी चीजों को आग की लपटों में अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 15 बाइक के जलने की खबर है। कुछ ही देर में फायर डिपार्टमेंट की टीम रेसक्यू के लिए पहुंची। यहां एक गाड़ी ने लपटों पर पानी की बौछार की। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। थाने के करीब इस हिस्से में और भी गाड़ियां खड़ी थी आग पूरे एरिया में फैल सकती थी। थाने के बाहर पड़ी इन गाड़ियों से अचानक धुआं उठा और फिर आग लग गई। आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है।