Arunachal news: एक कांस्टेबल का खौफनाक चेहरा सामने आया,एक युवक की बुरी तरह पीटाई कर दिया जिसको देख कर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भी हिल गई।

Arunachal news: The dreadful face of a constable came to the fore, a young man was badly beaten up, seeing which the International Human Rights Organization was also shaken.

Arunachal news: एक कांस्टेबल का खौफनाक चेहरा सामने आया,एक युवक की बुरी तरह पीटाई कर दिया जिसको देख कर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भी हिल गई।

 NBL,. 20/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. अरुणाचल प्रदेश के मेंचुखा में एक कांस्टेबल का खौफनाक चेहरा सामने आया है। जहां कांस्टेबल द्वारा एक युवक को कथित तौर पर इतना बुरा पीटा गया कि शरीर पर काले और नीले रंग की नीले पड़ गई है, पढ़े विस्तार से...। 

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (IHRO) में शिकायत दर्ज कराई गई।

महासचिव, IHRO, अरुणाचल चैप्टर, केनबॉम बागरा, जिन्होंने शिकायत का जवाब दिया, ने मामले में गृह मंत्री के हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले को आगे की कार्रवाई के लिए नई दिल्ली में IHRO प्रधान कार्यालय को भेज दिया गया है।

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा विरोध किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने अभी तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कांस्टेबल के खिलाफा परिजनों द्वारा जोरदार हंगामा किया जा रहा है।