CG गुरुजी निलंबित: इस VIDEO को “बेकार” कहने वाले शिक्षक सस्पेंड.... DEO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित.... जानें मामला......

CG गुरुजी निलंबित: इस VIDEO को “बेकार” कहने वाले शिक्षक सस्पेंड.... DEO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित.... जानें मामला......

बलरामपुर 16 अगस्त 2021। एक सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है। गुणवत्ता हेतु प्रसारित वीडियो को बेकार कहने वाले सहायक शिक्षक को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण बृजेश कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रशासन और यूनिसेफ के तत्वाधान में जिले में सीख कार्यक्रम का संचालन विभाग द्वारा किया जा रहा है। 

 

 

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभागीय टेलीग्राम सीख बलरामपुर नामक ग्रुप में राज्य यूनिसेफ के द्वारा “आइए जाने सीखने का कोना” नामक वीडियो साझा उपरांत बृजेश कुमार गुप्ता सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला डूमर खोला विकासखंड बलरामपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा “बेकार” जैसे शब्द का उपयोग करते हुए ग्रुप में प्रतिक्रिया देने और पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण सहायक शिक्षक एलबी से जवाब चाहा गया था। संबंधित शिक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रत्युत्तर संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण बृजेश कुमार गुप्ता गुप्ता को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत अधिरोपित किया जाता है।

 

 

 

अतः बृजेश कुमार गुप्ता सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला डूमर खोला विकासखंड बलरामपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर नियत किया गया है। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।