CG बिग ब्रेकिंग : SP को हाथी ने सूड़ से उठाकर जमीन पर पटका….हालात गंभीर, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिलासपुर किया गया रेफर….पत्नी सहित 4 वनकर्मी भी घायल………

CG बिग ब्रेकिंग : SP को हाथी ने सूड़ से उठाकर जमीन पर पटका….हालात गंभीर, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिलासपुर किया गया रेफर….पत्नी सहित 4 वनकर्मी भी घायल………

डेस्क :छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के SP त्रिलोक बंसल पर बुधवार शाम हाथियों ने हमला कर दिया। वह अपनी पत्नी के साथ गांव में घुसे हाथियों को देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान हाथी ने सूंड़ से उठाकर उन्हें पटक दिया। हमले में उनकी पत्नी और 4 वनकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। IPS अफसर और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर किया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक, हाथियों के लगातार गांव में मूवमेंट की सूचना मिलने पर SP त्रिलोक बंसल बुधवार शाम अपनी पत्नी, DFO संजय त्रिपाठी और अन्य वनकर्मियों के साथ देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पेंड्रा रेंज के अमारू जंगल की 2318 नंबर कंपार्टमेंट में हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में SP बंसल, उनकी पत्नी श्वेता बंसल और वनकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि SP को हाथी ने सूंड़ से उठाकर पटका है।

 

मरवाही डीएफओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि SP बंसल के ऊपर मादा हथिनी ने हमला किया है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पुलिसकर्मी भी थे, लेकिन अचानक हुए हाथियों के हमले के बाद वह भाग निकले। उनका अभी तक कुछ पता नहीं है। बताया जा रहा है कि SP बंसल हाथियों के काफी नजदीक तक चले गए थे। फिलहाल बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।