किचन में 17 सांप देख गांव में मचा हड़कंप: घर की किचन से निकले 17 जहरीले सांप..... देखकर दहशत में आ गया परिवार.... फिर हुआ ये.....




नयाभारत डेस्क। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक घर के किचन से 17 जहरीले सांप निकले हैं। किचन में मौजूद इन सांपों को सबसे पहले वहां खाना बना रही महिला ने देखा। घटना अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के खोवादंगा गांव की है। काले रंग के ये सांप के बच्चे चूल्हे के बगल में मौजूद एक छेद में थे। काले रंग के इन सांपों को देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया। बड़ी संख्या में जहरीले सांपों को एक साथ देखने के बाद वह तुरंत वहां से बाहर की तरफ भाग गईं।
महिला किचन में खाना बनाने के लिए गई थी। जैसे ही उसने चूल्हा जलाकर उसमें चावल का बर्तन चढ़ाया, वैसे ही एक-एक करके पास के छेद से सांप बाहर आने लग गए। घर में रहने वाले सुबीर बाबू ने बताया कि कुछ ही देर में किचन में कुछ सांप फैल गए। परिवार ने इसके बाद चिल्लाना शुरू किया और लोगों को बुलाने लगे। इसके बाद पास में मौजूद बाजार के कुछ लोग उनके घर आ गए। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद सांप रेस्क्यू टीम को जानकारी दी गई।
सांपों की खबर फैलते ही दो लोग और आ गए, जिन्होंने किचन से सांपों को बाहर करने का काम शुरू किया। उन्होंने सबसे पहले किचन से 8 सांपों को बचाया और फिर दो समूहों के सदस्यों ने छेद में और खुदाई करना शुरू कर दिया। पांच और सांपों को बचाया गया। इसके बाद, जैसे ही पानी डाला गया, चार सांप बाहर आ गए। सांप को बचाने की कोशिश कर रहे टीम ने बताया कि सांप के बच्चे सिर्फ दो दिन के थे। गर्मी की वजह से ये बच्चे बाहर निकल गाए। सभी सांप छोटे हैं, लेकिन काफी जहरीले हैं।