हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान बेशर्मी की हदें पार: ऑनलाइन सुनवाई में अर्धनग्न पहुंचा शख्स.... सीनियर एडवोकेट की आपत्ति पर भी नहीं माना.... अब अक्ल आएगी ठिकाने.... कोर्ट ने किया ये.....

हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान बेशर्मी की हदें पार: ऑनलाइन सुनवाई में अर्धनग्न पहुंचा शख्स.... सीनियर एडवोकेट की आपत्ति पर भी नहीं माना.... अब अक्ल आएगी ठिकाने.... कोर्ट ने किया ये.....

...

डेस्क। कर्नाटक हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान शख्स ने बेशर्मी की हदें पार कर दीं. सुनवाई के दौरान अर्धनग्न हालात में एक शख्स पहुंचा. कर्नाटक हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के दौरान अर्धनग्न अवस्था में शामिल हुए शख्स की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. कोर्ट ने इस मामले में व्यक्ति को नोटिस भेजा है. ऐसी अवस्था में शामिल होने पर सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने आपत्ति जताई थी. लेकिन, वह नहीं माना. अब इस शख्स के खिलाफ अवमानना और यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज होगी. इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट किया है.

उन्होंने बताया है कि वह इस बात को कन्फर्म कर सकती हैं कि शख्स स्क्रीन पर पूरे 20 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखा. इसके बावजूद कि उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. जयसिंह ने आगे लिखा-'मैं इसके लिए अदालत की अवमानना और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कर रही हूं. कोर्ट में बहस के बीच में ऐसी चीजें काफी परेशान करने वाली हैं.' मामला कथित सेक्स सीडी स्कैंडल में एसआईटी जांच की संवैधानिकता पर सवाल उठाने वाली याचिओं की सुनवाई का था. इसमें पूर्व राज्य मंत्री शामिल हैं. जयसिंह मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से पहुंची थीं.

इसी दौरान अर्धनग्न हालात में एक व्यक्ति जुड़ गया. जयसिंह ने श्रीधर भट्ट नाम के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सुनवाई के दौरान जयसिंह ने इशारा किया कि एक व्यक्ति अर्धनग्न स्थिति में दिख रहा है. इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए. कोर्ट की गरिमा का तो कुछ ख्याल रखा जाए. वह एक महिला वकील हैं. उन्होंने कोर्ट से अपील की कि कोर्टरूम में बिना कपड़ों के एक व्यक्ति को देखना बहुत चिड़चिड़ाहट पैदा करने वाला है. कोर्ट में जब बहस चल रही है तो यहां बिना कपड़ों के एक व्यक्ति दिख रहा है. ये क्या हो रहा है?