CG हेड मास्टर की मौत- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को को कूचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, भतीजे की हालत गंभीर,आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम.......

CG हेड मास्टर की मौत- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को को कूचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, भतीजे की हालत गंभीर,आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम.......


राजनांदगांव, 30 नवंबर। नेशनल हाईवे में स्थित पार्री गांव के मोड़ पर एक ट्रक ने स्कूल जाने निकले प्रभारी प्राचार्य को रौंद दिया। हादसे में मृतक का भतीजा भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मानपुर के बोरियाकला में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य भाऊदास रामटेके अपने भतीजे के साथ पार्रीगांव से साईकिल में राजनांदगांव के लिए निकले थे। गांव के मोड पर हाईवे में पहुंचते ही एक अज्ञात ट्रक ने प्रभारी प्राचार्य की साईकिल पर कुचल दिया। घटना के चलते प्रभारी प्राचार्य की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही घायल भतीजे को राजनांदगांव से रायपुर रिफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी प्राचार्य रोजाना राजनांदगांव से मानपुर आना-जाना करते थे। रोज की तरह वह राजनांदगांव बस स्टैंड तक साईकिल में सवार होकर घर से निकले।  उनके साथ भतीजा भी साईकिल वापस लाने के लिए साथ में था। नेशनल हाईवे में स्थित गांव के मोड़ पर दर्दनाक मौत की खबर से समूचे गांव में मातम छा गया। गौरतलब है कि पार्रीगांव का मोड़ पिछले कुछ सालो से हादसों के चलते खतरनाक हो गया है। बीते साल भी एक दंपत्ति की अलसुबह मौत हो गई थी। इसके बाद भी हादसो में कमी नही हो रही है।

बताया जा रहा है कि पर्रीनाला मार्ग पर आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक का चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलाते हुए सायकल सवार 2लोगों को चपेट में लेते हुए ट्क को सड़क के डिवाईडर पर चढ़ा दिया। इस दुर्घटना में सायकल से जा रहे मोहला के बोरिया शासकीय स्कूल के हेड मास्टर भाउदास कार्तिके की मौके पर ही मौत हो गयी, वही सायकल पर सवार एक अन्य शख्स को गंभीर चोट आई है। दुर्घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में गभीर रूप से घायल शख्स को रायपुर रिफर किया गया। वही दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों की समझाईश के बाद चक्काजाम को समाप्त कराया जा सका है। वही सड़क के डिवाईडर पर ट्रक के फंस जाने से काफी देर तक मार्ग अवरूद्ध रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को डिवाईडर से निकालकर जाम खुलवाने के साथ ही ट्क को जब्त कर लिया है। वही इस घटना की जानकारी के बाद स्कूल सहित मृतक हेड मास्टर के परिवार में शोक व्याप्त है।