CG के छात्रों और नागरिकों को मिलेगी राहत: CM भूपेश ने कहा- अपने निजी खर्चे से यूक्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का खर्चा वहन करेगी छत्तीसगढ़ सरकार.... अधिकारियों को दिए निर्देश.....
CM Bhupesh said- Chhattisgarh government will bear the expenses of people coming to Chhattisgarh from Ukraine on their personal expenses




...
रायपुर 26 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ के छात्रों और नागरिकों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अपने निजी खर्चे से यूक्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का खर्चा वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। विमान से आने वाले छात्रों और नागरिकों के छत्तीगसढ़ पहुंचने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार द्वारा विमान व्यवस्था से यूक्रेन से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों और नागरिकों के दिल्ली-मुंबई से छत्तीसगढ़ पहुंचने के लिए भी सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने छात्रों और नागरिकों को उनके सकुशल घर वापसी के लिए दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी के साथ ही इस कार्य से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए है।