‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ 1 अप्रैल को: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक.....
Students participate virtually Pariksha Pe Charcha program organized




...
रायपुर। ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ कार्यक्रम आगामी एक अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। इसमें राज्य के सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों और अभिभावकों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राजभवन सचिवालय से उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है।
गौरतलब है कि ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ कार्यक्रम की 5वीं कड़ी का लाइव प्रसारण तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली से राष्ट्रीय दूरदर्शन चैनल पर 01 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे किया जाना है। यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम है।
इसमें प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा सत्र में विद्यार्थियों से परीक्षा की तैयारी , उनकी मानसिक स्थिति आदि के संबंध में चर्चा की जाती है। यह कार्यक्रम देश के सभी राजभवनों और शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया जायेगा।