CG भारी बारिश अलर्ट: गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी.... मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

CG भारी बारिश अलर्ट: गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी.... मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....


रायपुर 31 जुलाई 2021। गरज चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर तथा उससे लगे जिलों में भारी से अति भारी वर्षा और सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर व उससे लगे हुये जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।

 

 


एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बिहार और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक के पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर अगले 2 दिन तक आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, हरियाणा, फिरोजाबाद, बांदा, दक्षिण-पश्चिम बिहार, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 

 

 

प्रदेश में कल दिनांक 1 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में कल सभी संभागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है जिसके कारण अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है।