CG ब्रेकिंग: CM भूपेश का ऐलान.... अब स्व. करूणा शुक्ला के नाम पर होगा यह कॉलेज.... इस कॉलेज का भी हुआ नामकरण.....

Announcement Chief Minister Bhupesh college known name Late Karuna Shukla

CG ब्रेकिंग: CM भूपेश का ऐलान.... अब स्व. करूणा शुक्ला के नाम पर होगा यह कॉलेज.... इस कॉलेज का भी हुआ नामकरण.....

..

रायपुर 20 मार्च 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार के विप्र वाटिका में आयोजित सर्व ब्राम्हण समाज के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बलौदाबाजार पॉलीटेक्निक कॉलेज का नामकरण पूर्व सांसद स्वर्गीय करुणा शुक्ला के नाम पर करने और ब्राम्हण समाज के लिए करूणा शुक्ला के नाम पर भवन निर्माण कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री बघेल ने माता कौशल्या की जन्मतिथि का पता लगाने के लिए अनुसंधान का आव्हान इतिहास विदों, विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं से किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन को संबोधित करते हुए ग्राम तिल्दाबांधा( बलौदाबाजार) में पानी की अतिरिक्त व्यवस्था एवं मोपका (भाटापारा) में कॉलेज का नामकरण रामनाथ वर्मा के नाम पर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार  प्रवास के दौरान वहां गौरव पथ गॉर्डन में डॉ. खूबचंद बघेल की अष्ट धातु से निर्मित 7 फिट ऊंची आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ मानव कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में शामिल होने बलौदाबाजार पहुंचे हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी उपस्थित थीं।