महिला ने ऑनलाइन मंगाया स्पर्म: महिला ने ऑनलाइन स्पर्म मंगा किट से कर लिया खुद को प्रेग्नेंट.... इनसेमिनेशन किट से की प्रेग्नेंसी.... और फिर हुआ ये...




डेस्क। इंग्लैंड में 33 साल की महिला ने एक ई-बेबी को जन्म दिया है। स्टेफनी टेलर नाम की इस महिला का तलाक हो चुका है और पहली शादी से उनका 5 साल का एक बच्चा भी है। स्टेफनी दूसरा बच्चा पैदा करना चाहती थीं लेकिन इसके लिए वो किसी से फिजिकल रिलेशनशिप भी नहीं चाहती थीं। स्टेफनी का कहना था कि प्राइवेट फर्टिलिटी क्लिनिक्स बहुत महंगे थे इसलिए उन्होंने इसका ख्याल भी छोड़ दिया। स्टेफनी की एक दोस्त ने उसे एक ऐप के बारे में बताया जो टिंडर की तरह काम करता है।
इस पर आप अपनी पसंद की प्रोफाइल चुन सकते हैं। स्टेफनी ने इसके लिए ऑनलाइन जानकारी जुटानी शुरू की। स्टेफनी ने बेबी ऐप के जरिए स्पर्म और इनसेमिनेशन किट ऑर्डर किया। जिस व्यक्ति से स्टेफनी ने स्पर्म खरीदा था, वो खुद इसे देने उसके घर आया था। स्टेफनी ने यूट्यूब पर इस किट को इस्तेमाल करने का तरीका सीखा। पहली कोशिश में ही स्टेफनी प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया।
स्टेफनी अपनी इस बच्ची को एक 'चमत्कार' मानती हैं और इसे 'रियल ऑनलाइन बेबी' बुलाती हैं। उन्होंने अपनी बच्ची का नाम इडेन रखा है। स्टेफनी का कहना है कि अगर भविष्य में कभी उसकी बच्ची अपने बायोलॉजिकल फादर से मिलना चाहती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। स्टेफनी ने बताया कि पहले उसके पिता इस बच्ची को स्वीकार करने में झिझक रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने स्टेफनी के इस फैसले की तारीफ की।