25 रुपये सस्ता पेट्रोल: पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत.... आज से पेट्रोल पर मिलेगी सब्सिडी....

25 रुपये सस्ता पेट्रोल: पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत.... आज से पेट्रोल पर मिलेगी सब्सिडी....

...

डेस्क। झारखंड में आज यानी 26 जनवरी से गरीब और मध्यमवर्गीय दो पहिया वाहन मालिकों को पेट्रोल पर 25 रुपये  प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी. इसका लाभ सिर्फ गुलाबी और हरे रंग के राशन कार्डधारियों को ही मिलेगा. वहीं, महीने में 10 लीटर पेट्रोल के लिए सिर्फ 250 रुपये की ही सब्सिडी मिलेगी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राशन कार्ड धारकों के लिए 26 जनवरी 2022 से एक तय सीमा तक प्रति लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये की छूट देने का ऐलान किया था. 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड सरकार राज्य के लोगों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरूआत करने जा रही है।

इस योजना के तहत गरीबों को 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी मिलेगी. योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन कार्डधारियों को मिलेगा. एनएफएसए अंतर्गत गुलाबी एवं पीला राशन कार्डधारी एवं जेएसएफएसएस अंतर्गत हरा राशन कार्ड धारियों को जिनके पास दो पहिया वाहन हैं, उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल (अधिकतम 10 लीटर) मिलेगा. डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर की जायेगी.

इसको लेकर जिला प्रशासन ने टेक्निकल स्तर पर लाभांवितों को मदद देने के लिए तैयारी शुरु कर दी है. झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सांकेतिक रूप से दस-दस लाभुकों को पेट्रोल सब्सिडी दी जाएगी. इसके बाद की डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी. मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार शाम तक पूरे राज्य में पेट्रोल सब्सिडी के लिये करीब 98 हजार आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से करीब 62 हजार आवेदन स्वीकृत कर दिये गये हैं. सत्यापन के बाद चरणबद्ध तरीके से पेट्रोल सब्सिडी दी जाएगी.