CG बिग ब्रेकिंग 3 मौतें : नया रायपुर में मंत्रालय के कर्मचारी ने इमारत से कूदकर जान दी, कर्मचारी ने खेला खूनी खेल….दो बच्चों की हथौड़ा मारकर हत्या के बाद खुद भी कर ली आत्महत्या , बेटे बेटी और पत्नी को निर्मममता से मारा.....बेटे बेटी की मौत, पत्नी की हालत नाज़ुक………




रायपुर। मंत्रालय के पंचायत विभाग में काम करने वाले प्यून ने अपनी पत्नी और बच्चों पर प्राणघातक हमला करने के बाद बिल्डिंग के कूदकर आत्महत्या कर लिया. हमले में दोनों बच्चों की मौत हो गई है, वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में दाखिल किया गया है. नया रायपुर में घटी घटना की राखी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घटना नया रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 की बताई जा रही है। मृतक आरोपी का नाम झंकार भास्कर बताया जा रहा, जो पंचायत विभाग का कर्मचारी है। देर रात झंकार भास्कर का पत्नी के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने ये खूनी खेल खेला। झंकार ने अपने 7 साल के बेटे और 3 साल की बेटी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी, जबकि पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया। पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद झंकार ने छत से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गयी।
पूरी घटना रात करीब 2 से ढाई बजे की बताई जा रही है। पुलिस जब झंकार भास्कर की आत्महत्या की खबर के बाद देर रात 3 बजे मौके पर पहुंची तो घर के अंदर दाखिल होने पर पूरी घटना की जानकारी हुई।
जानकारी के मुताबिक देर रात ढाई बजे विवाद के बाद झंकार ने हथौड़ी से अपने दोनों बच्चों की हत्या की और पत्नी को भी मारने की कोशिश की। मृतको में खुदकुशी करने वाले आरोपी झंकार भास्कर की उम्र 32 साल, बेटी परी भास्कर की उम्र 7 साल और बेटा अंशु की उम्र 3 साल बताई जा रही है। इस पूरी वारदात के बाद सनकी झंकार भास्कर ने घर की कुंडी बाहर से लगाकर छत पर गया और नीचे छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस को जब आत्महत्या की सूचना मिली तो, मौके पर पहुंची और घर मे दाखिल होने पर इस हत्याकांड की जानकारी हुई।
मौत का तांडव नृत्य करने के बाद झंकार ने ख़ुदकुशी के ठीक पहले चार पन्ने लिखे हैं। जिसमें से एक दो पन्ना स्टेनो संतोष कँवर की मौत से जुड़ा है जिसका शव क़रीब एक महीने पहले रेल्वे स्टेशन में मिला था।
ख़ुदकुशी के ठीक पहले लिखे ख़त में झंकार ने लिखा है
"मेरे भाई ने अपनी बीबी का खून किया तो इसमें मेरी क्या गलती.. बार बार उसी बात का ताना क्यों ? बार बार मुझे खूनी ख़ानदान का ताना क्यों ? आज फिर से वही सब हुआ.. मैंने तीनों को मार दिया है.. मुझे बच्चों को नहीं मारना था लेकिन मुझे पता है बिना माँ बाप के बच्चों के साथ कैसा सलूक किया जाता है..मुझे सभी माफ़ कर दें"