झूलेलाल मंदिर में अष्टमी पर कन्या पूजन व 56 भोग का आयोजन




भीलवाड़ा। आज बुधवार को स्थानीय शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर हवन-पूजन, कन्या पूजन, कन्या भोज व भगवान झूलेलाल व शक्ति स्वरूपा माँ भवानी जगदम्बा को 56 भोग लगाया गया। सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि इस दौरान 21 जोड़ों ने हवन में आहुतियां दीं।
पंडित दशरथ मेहता के निर्देशन में कन्याओं के चरण धोकर, माल्यार्पण व पूजन कर उन्हें भोजन प्रसाद करवाकर उन्हें माया भेंट की।
अंत में 51 दीपकों से महाआरती कर देश की खुशहाली हेतु पल्लव अरदास की गई। कार्यक्रमों में चेलाराम लखवानी, अम्बा लाल नानकानी, हेमनदास भोजवानी, निर्मला भोजवानी, द्रोपदी लखवानी, रश्मि हेमनानी, किशोर लखवानी, राजकुमार ताहिलयानी, गोविन्द ठारवानी, आसनदास पुरसवानी, रमेश छतवानी, सुरेश भोजवानी, ओमप्रकाश देवानी, हनुमान लखवानी, रमेश पमनानी, विजय निहलानी, हरीश राजवानी, रमेश आडवानी, शेरू निहलानी, गोपाल मोतियानी, संदीप लुधानी, राकेश लछवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।