श्री गुरु ग्रंथ साहेब लौटने का सिलसिला जारी




-संत नगर, भोपाल में ससम्मान विदा किए श्री गुरु ग्रंथ साहेब
भोपाल। संत नगर भोपाल (म.प्र) में संत वासूराम सेवा समिति ने संत वासुराम दरबार में विराजित श्री गुरु ग्रंथ साहेब को विधिवत पूजा पाठ कर ससम्मान विदा किया। पावन स्वरूप लेने आए ग्रंथि व उनके साथ आयी सिख संगत को पखर पहना कर प्रसाद दिया गया एवं सनातनी अरदास की गई। गत माह इंदौर में हुई घटनाक्रम के चलते अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट की ओर से विश्व भर की समस्त सिंधी दरबारों, मंदिरों, घरों आदि से श्री गुरु ग्रंथ साहेब को गुरुद्वारे में ससम्मान वापस लौटाने का कड़ा निर्णय लिया गया। सिंधी समाज हमेशा से सनातनी रहा है एवं सनातन धर्म पद्धति से सभी ग्रंथों, वेद पुराणों, अपने गुरुओं, अपने इष्ट वरुण अवतार एवं अन्य देवी देवताओं को पूजता आ रहा है। सिंधी सिख नहीं हैं व सिख समाज के कट्टरपंती नियमों पे न चलने के निर्णय पर अडिग सिंधी समाज के संतों के श्री गुरु ग्रंथ साहेब को ससम्मान लौटाने के फ़ैसले के चलते भारतवर्ष के अनेक शहरों में ग्रंथ को लौटने का सिलसिला जारी है। इसी तारतम्य में सन्त नगर भोपाल के सन्त वासुराम सनातन दरबार से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के 1 स्वरूप श्री गुरु ग्रन्थ साहिब भवन, ईदगाह हिल्स, भोपाल के सिख-सेवादारों को ससम्मान सौप दिए गए।