ग्राम ओखर में पंडित कामता प्रसाद शरण से शिव महापुराण कथा सुनने उमड़ रहीं भारी भीड़ श्रोताओं में भारी उत्साह पढ़े पूरी ख़बर

ग्राम ओखर में पंडित कामता प्रसाद शरण से शिव महापुराण कथा सुनने उमड़ रहीं भारी भीड़ श्रोताओं में भारी उत्साह पढ़े पूरी ख़बर
ग्राम ओखर में पंडित कामता प्रसाद शरण से शिव महापुराण कथा सुनने उमड़ रहीं भारी भीड़ श्रोताओं में भारी उत्साह पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//ग्राम ओखर में चौथे दिवस शिव महापुराण कथा में पंडित कामता प्रसाद शरण जी ने शिव पार्वती विवाह के रोचक प्रसंग को व्यक्त करते हुए कहा की पति व्यवस्था अनुसार ही पत्नी का रखना ही नारी का धर्म होता है ।उन्होंने कहा नारी का धर्म होता है कि वह कितनों ही बड़े खानदान की क्यों ना हो माता-पिता के द्वारा सौंप गए अपने पति के साथ रहकर ही अपनी व्यवस्था की अनुरूप कार्य करना चाहिए ।ग्राम ओखर में 14 अगस्त 2024 से 18 अगस्त 2024 तक शिव महापुराण कथा का आयोजन गांधी चौक में जनपद सदस्य दुर्गेश्वरी पोलेश्वर साहू द्वारा आयोजन किया गया है। इसमें आसपास दुरदराज के लोग शिव कथा श्रवण कर अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं। पंडित कामता प्रसाद शरण को सुनने  लोग हजारों की संख्या  में पहुंच रहे हैं ।कार्यक्रम की व्यवस्था मंडल अध्यक्ष पूर्व सरपंच राजकुमार साहू एवं रोजगार सहायक राजेश कुमार साहू ,बलराम साहू ,साथियों सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्राम वासी जुटे हुए हैं। चौथे दिवस की कथा में भगवान शिव और पार्वती के विवाह का रोचक संगीत में वर्णन करते  हुए पंडित जी सबका मन मोह लेते हैं। 5 घंटा कैसे गुजरता है किसी को पता नहीं चल पा रहा है। पूरा गांव शिव भक्ति में डूबा हुआ है । ग्राम ओखर छत्तीसगढ़ के बहुत ही प्राचीन गढ़ ओखरगढ़ के नाम से जाना जाता है। यहां स्वयंभू शिवलिंग दर्शनीय स्थल हैं जहां आकर के लोगों को अद्भुत शांति की प्राप्ति होती है। बताते हैं की भगवान शिव वर्ष में ऋतु परिवर्तन के अनुसार से अपना रूप बदलते हैं गांव के सयानो का कहना है कि यह शिवलिंग पहले छोटे आकार में रहा, आज इनका आकार बहुत बड़ा हो गया है। साहू समाज के लोगों के द्वारा शिवलिंग के बड़े होने के कारण मंदिर का जीणोद्धार भव्य रूप में कराया गया है। ग्राम ओखर में बहुत ही प्राचीन परंपरा है  सावन के प्रत्येक सोमवार को समस्त ग्रामवासी अपने काम धंधा बंद कर शिवा पूजन का कार्य करते हैं । श्रोतागढ़ आयोजन करता दुर्गेश्वरी पोलेश्वर साहू को भी धन्यवाद करते हैं की आज उनके प्रयास से हम सब ग्राम वासियों को शिव महापुराण जैसे महान कथा श्रवण करने का अवसर मिल रहा है। कथा दोपहर 1:00 से 5:00 तक सतत रूप से प्रवाहित हो रहा है। हजारों की संख्या में शिव महापुराण की कथा का आनंद ले रहे हैं।