VIDEO बलौदाबाज़ार में घुसखोर CEO गिरफ़्तार: बिग ब्रेकिंग: जिले में घूसखोर के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई... जनपद CEO गिरफ्तार... CEO को एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई कर रंगे हाथों पकड़ा....देखे विडियो

VIDEO बलौदाबाज़ार में घुसखोर CEO गिरफ़्तार: बिग ब्रेकिंग: जिले में घूसखोर के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई... जनपद CEO गिरफ्तार... CEO को एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई कर रंगे हाथों पकड़ा....देखे विडियो
जनपद सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ बिलाईगढ़
बलौदाबाजार(बिलाईगढ़):-शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए बिलाईगढ़ ब्लॉक के जनपद सीईओ  रंगे हाथों पकड़ा है।
बिलाईगढ़ से महज 8 किमी दूर स्थित ग्राम जमगहन के सचिव राजेन्द्र यदु ने किसी काम को लेकर 20 हजार रुपये की मांग की एसीबी से की थी। रिश्वतखोरी की शिकायत पर बिलाईगढ़ जनपद सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ को अपने ही निवास में रिश्वतखोरी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एंटी करप्टशन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी-ईओडब्ल्यू चीफ आरिफ शेख के निर्देश और एसपी पंकज चंद्रा व एएसपी अमृता सोरी की अगुवाई में एसीबी ने प्रदेश के आज अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की, जिसमें जनपद सीईओ समेत 4 अधिकारियों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।जिसमें बलौदाबाजार से जनपद सीईओ की गिरफ्तारी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए हुुुई है।
बिलाईगढ़ ब्लॉक के जनपद पंचायत  सी ई ओ के मकान में एसीबी की टीम ने  छापामार कार्यवाही की है। जनपद पंचायत सी ई ओ को उनके मकान में जमगहन के सचिव राजेन्द्र कुमार यदु  द्वारा सीईओ को 20 हजार रुपए दिया,तभी एसीबी उन्हें पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता सचिव राजेन्द्र कुमार यदु के बताए अनुसार ग्राम पंचायत जमगहन में अहाता निर्माण का कार्य होना था। जिसका लगभग 5 लाख रुपए की स्वीकृति दिया गया था। जिसमें से दो लाख रुपए सचिव को प्राप्त हो चुका था बाँकी शेष रकम के लिए सी ई ओ उनके पास 20, हजार रुपए माँग किया था। जिसमें से 10,000/- ( दस हजार) स्वयं सी ई ओ के लिए था और बांकी 10,000/-  (दस हजार ) रुपए जनपद के वरिष्ठ एस एल प्रेमी के लिए दिया।
वहीं एक तरफ एसीबी की टीम ने इस मामले में मीडिया की टीम को कोई जानकारी नहीं दि और गिरफ्तार किए सी ई ओ की मुलाहिजा के बाद बाईट देने की बात कहकर चलता बना।
सबसे बड़ी बात की एसीबी की टीम ने मीडिया को क्यों जवाब नहीं दिया जो समझ से परे है।

देखें विडीयों-