CG- ओमिक्रॉन के 13 नए केस BIG NEWS: ओमिक्रॉन विस्फोट.... राज्य में पहली बार 24 घंटे में मिले 13 ओमिक्रॉन मरीज.... नए वैरिएंट से अब तक 21 संक्रमित.... मचा हड़कंप.... जानिए किस-किस जिले में मिले नए मरीज.....

CG- ओमिक्रॉन के 13 नए केस BIG NEWS: ओमिक्रॉन विस्फोट.... राज्य में पहली बार 24 घंटे में मिले 13 ओमिक्रॉन मरीज.... नए वैरिएंट से अब तक 21 संक्रमित.... मचा हड़कंप.... जानिए किस-किस जिले में मिले नए मरीज.....

...

रायपुर 20 जनवरी 2022। कोरोना संक्रमण की स्पीड लगातार बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर पीक की ओर बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के 13 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों में रायपुर में 3, दुर्ग में 3 और नांदगांव के 7 मरीज हैं। ओमिक्रॉन से अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं।नए मरीज़ में दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 13 और 17 साल की है। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनकी कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। वे विदेश से आए किसी व्यक्ति या परिवार के भी संपर्क में नहीं आए थे।राज्य में ओमिक्रॉन से अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्हें रायपुर के मेडिशाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

5625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 5364 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 9 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1075529 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1029826 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32021 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13682 मौतें हो चुकी हैं।