आरक्षक ने पुरे राज्य में गुड़ पुलिंसिंग पर लगाया दाग ग्रामीणों को वर्दी की गर्मी दिखा सिपाही और 112 के चालक ने जमकर पिटा एस पी से शिकायत वीडियो हो रहा वायरल पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//रक्षक बना भक्षक जब कभी भी आपको विवाद होने की बू आती हैं या कोई इमरजेंसी तो आप डायल 112 को कॉल करते हैं ताकि आपको वो आकर सहायता प्रदान कर सकें ऐसा ही एक कॉल परसदा से बीते दिनों किया गया लेकिन मस्तूरी थाना के आरक्षक और ड्राइवर 112 के द्वारा नाम पूछने पर मारपीट करने का आरोप लगा हैं मिली जानकारी के अनुसार सतीश खरे पिता स्व.नारायण खरे उम्र 40 वर्ष निवासी किसान परसदा ने अपने सगी मां से 8 बजे रात को बात विवाद हो रहा था तभी सतीश की मां ने डायल 112 को काल करके बुलाया और डायल 112 तकरीबन 10.30 बजे ग्राम किसान परसदा पहुंचती हैं फिर ड्राईवर शैलेन्द खांडेकर और आरक्षक जयंत यादव ने डायल 112 वाहन से उतरकर उसके घर आ कर बाहर बुलाया और बात करने लगा बस प्रार्थी ने दोनो से नाम पूछ लिया फिर क्या था अंधाधुन लाठिया बरसाने लगे जिससे प्रार्थी के कमर के निचे भारी चोट का निशान भी पड़ा है,इतने मे संतुष्टि नही मिली तो आरक्षक जयंत यादव द्वारा प्रार्थी सतीश के गालों को भी कई थप्पड़ मारा गया। प्रार्थी ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान से की हैं,और दिनांक 23.09.2024 को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के पास जाकर भी इसकी लिखित शिकायत किया गया बड़ा सवाल ये हैं की ऐसे वर्दी वालो के गुंडई से क्या लोगों का खाकी से विश्वास बढ़ेगा या कम होगा पुलिस लोगों की रक्षा के लिए हैं या उनको पीटने के लिए क्या ऐसे लोगों को जिले में बैठे पुलिस विभाग के शीर्ष आधिकारी पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए विभाग में रखें हैं या पब्लिक की रक्षा के लिए क्या इनको किसी अधिकारी का भय नहीं हैं जो लोगों को गुंडे जैसे पीट रहे हैं क्या ऐसे बेलगाम आरक्षको को कड़ी सजा देकर पुलिस पूरे राज्य में गलत कार्य करने वाले वर्दीवालो के लिए उदाहरण के रूप में पेस कर सकती है ताकि भविष्य में पुलिसिंग में कोई भी आरक्षक ऐसी पुलिस की छवि को तार तार न कर सकें!