Radhe Shyam: दुनिया भर में उड़ी Prabhas-Pooja Hegde के प्यार की आंधी.... प्रभास स्टारर 'राधे श्याम' 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल.... इस साल की सबसे बड़ी इंडियन ओपनर फिल्म भी बनी.... हिल उठा बॉक्स ऑफिस......

Radhe Shyam Box office Prabhas Pooja Hegde ZOOMS past 100 cr gross mark in the 2nd day

Radhe Shyam: दुनिया भर में उड़ी Prabhas-Pooja Hegde के प्यार की आंधी.... प्रभास स्टारर 'राधे श्याम' 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल.... इस साल की सबसे बड़ी इंडियन ओपनर फिल्म भी बनी.... हिल उठा बॉक्स ऑफिस......

...

Radhe Shyam: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर निर्देशक राधा कृष्ण कुमार (Radha Krishna Kumar) की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने सबसे मोटी रकम तेलुगु भाषी राज्यों से जुटाई है। इसके अलावा फिल्म तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में भी अच्छा कारोबार करती दिख रही है। साथ ही फिल्म को विदेशी बॉक्स ऑफिस से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 

 

फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं। 3000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने 2 दिन में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) 40 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 79 करोड़ रुपए की वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कमाई की थी। इस लिहाज से फिल्म ने 2 दिन में अब तक करीब 119 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। 

 

इसके साथ ही यह फिल्म 'वलिमै' और 'भिमला नायक' के बाद सिर्फ 2 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली साल 2022 की तीसरी फिल्म भी बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन के मुताबिक, 'राधे श्याम' इस साल की सबसे बड़ी इंडियन ओपनर फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'पुष्पा' और 'भिमला नायक' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को वीकेंड होने के कारण इसकी कमाई में और ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा।

 

फिल्म का हिंदी वर्जन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। फिल्म ने हिंदी में दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। पहले दिन भी 4.5 करोड़ का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म ने हिंदी में अब तक कुल 9 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। फिल्म को 5 भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। इससे पहले बाहुबली स्टार प्रभास की पिछली तीनों रिलीज फिल्मों बाहुबली की दोनों सीरिज और साहो को हिंदी दर्शकों ने हाथों हाथ लिया था।