रायपुर छ.ग: आरटीओ कार्यालय में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़े दो ट्रकों में आधी रात को अचानक आग लग गई.
Raipur CG: Many questions are being raised regarding the security in the RTO.




NBL, 13/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Raipur CG: Many questions are being raised regarding the security in the RTO office, two trucks parked in the RTO office premises suddenly caught fire in the midnight.
रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित आरटीओ आफिस परिसर में जब्ती के खड़े 2 ट्रकों में आधी रात को अचानक आग गई, पढ़े विस्तार से...
इस घटना के पीछे अज्ञात बदमाशों का हाथ बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाशों ने आरटीओ आफिस परिसर में खड़े 2 ट्रकों में आग लगाया होगा।
इस घटना के बाद आरटीओ आफिस में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बतादें कि ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में कुछ दिन पहले भी कार सवार अज्ञात बदमाशों ने 2 क्रेन में आग लगा दी थी। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। खमतराई थाना में आगजनी का मामला दर्ज किया गया है।