Bank Holidays: आज से छह दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक..... चेक करें कहां-कहा नहीं होंगे काम-काज..... जुलाई महीने में इतनी हैं छुट्टियां.... देखें लिस्ट......




नई दिल्ली। जुलाई महीने में बैंकों की कई छुट्टियां हो चुकी हैं और कई बाकी है तो आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। आज से यानी 16 जुलाई से लगातार 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें ये छुट्टी सभी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है। बता दें RBI की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
6 दिन बंद रहेंगे बैंक-
>> 16 जुलाई 2021- गुरुवार - हरेला पूजा (देहरादून)
>> 17 जुलाई 2021 - खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
>> 18 जुलाई 2021 - रविवार
>> 19 जुलाई 2021 - गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)
>> 20 जुलाई 2021 - मंगलवार - ईद अल अधा (देशभर में)
>> 21 जुलाई 2021 - बुधवार - बकरीद (पूरे देश में)
चेक करें आरबीआई की ऑफिशियल साइट
बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं।
आगे आने वाली छुट्टियां
अगर बैंक की आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 24 जुलाई को चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 31 जुलाई को शनिवार केर पूजा की वजह से अगरतला के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
आरबीआई के अनुसार जुलाई महीने में कुल 15 छुट्टियां हैं। आरबीआई के अनुसार 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला पूजा महोत्सव मनाया जायेगा जिसकी वजह से वहां बैंक बंद होंगे। 17 जुलाई को अगरतला और शिलांग में, यू तिरोत सिंह दिवस और खारची पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, जबकि 18 जुलाई को रविवार होने की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई को गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु के कारण गंगटोक में बैंक अवकाश रहेगा। 20 जुलाई को जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बकरीद मनाया जायेगा जबकि बाकी जगह पर बकरीद का अवकाश 21 जुलाई को होगा। इस दिन आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे।