CG हेड कॉन्स्टेबल की बेटी जिंदा जली: छठ की खुशियां गम में तब्दील…घर मे सो रही बेटी के कमरे में लगी भीषण आग, 13 साल की बेटी की जलकर दर्दनाक मौत...पुलिस जांच में जुटी….




रायपुर 10 अक्टूबर 2021 । राजधानी रायपुर के कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक 13 साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग कैसे लगी, क्यों लगी, इस बाबत अभी तक कुछ भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
बताया जा रहा है, कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक-11 स्थित एक फ्लैट में सीआरपीएफ में पदस्थ हेड कांस्टेबल राकेश सिंह का परिवार रहता है। मंगलवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच घर के एक कमरे में आग लग गई। उसमें घिरकर हवलदार की 13 साल की बेटी की मौत हो गई। हादसे के वक्त कमरे में लड़की अकेली सो रही थी। उसकी मां, एक और बेटी और बेटे के साथ बगल के कमरे में सोईं थीं। उसके पिता ड्यूटी पर गये थे।
घटना की सूचना पर पहुंची खम्हारडीह पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। घर को सील कर दिया गया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इसे शॉर्ट शर्किट से हुआ हादसा बताया जा रहा है। पुलिस अभी घटना को संदिग्ध मान रही है। वहीं परिजनों और पड़ोसियों का आरोप है कि सूचना के बाद समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई होती तो हादसा टाला जा सकता था।