CG- लड़की की न्यूड फोटो कर दी वायरल: मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती.... प्यार में फंसाकर ली तस्वीरें.... फिर करने लगा ब्लैकमेल.... वायरल कर दी युवती की न्यूड फोटो.... फिर जो हुआ.... आरोपी गिरफ्तार.....
Nude photo of girl went viral Missed call made friendship pictures taken by falling in love




...
Gariaband News: पहले अज्ञात नंबर से फोन आया, फिर दोस्ती हुई और कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गयी। फिर वही प्यार धोखे में बदल गया। फोन पर मिस्ड कॉल आना मैनपुर क्षेत्र की एक लड़की के लिए मुसीबत बन गया। आरोपी उसे वीडियो कॉल पर आने के लिए मजबूर किया एव उसके बाद आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर उसे न्यूड होकर कॉल करने के लिए उकसाया। उसी दौरान आरोपी ने न्यूड युवती का स्क्रीन शॉट लेकर अपने मोबाइल में रख लिया। जिसे बाद में आरोपी ने प्रार्थिया के साथियों को वायरल कर दिया। घटना से युवती बेबद आहत हो गयी और उसनें मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अब उस शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है। दोनों की बीच दोस्ती मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी। इसके बाद आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया था। दोनों सोशल मीडिया में एक-दूसरे से जुड़े थे, इसलिए आरोपी ने न्यूड तस्वीरें युवती के रिश्तेदारों को भी भेज दी थी। इसके बाद युवती को पता चला तो उसने पुलिस में रिपोर्ट की। कुछ समय पहले मैनपुर की रहने वाली 21 साल की युवती को मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी राज खिरोटिया उर्फ राज माहौर (22 वर्ष) का मिस्ड कॉल आया था। पहले तो युवती ने मिस्ड कॉल को इग्नोर कर दिया था। जब दोबारा मिस्ड कॉल आया तो दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हुई।
फिर लड़के ने उसे कह दिया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुमसे शादी करना चाहता हूं। मामले में शिकायत करते हुए युवती ने बताया कि पहले तो उसने प्रेम जाल में फंसाया था, बाद में कहा कि तुमसे शादी करूंगा। इस कारण मुझे तुम्हारी न्यूड फोटो देखनी है। इसके बाद दोनों ने वीडियो कॉल में बात करना शुरू किया। इस दौरान युवती न्यूड हुई तो आरोपी ने उसकी फोटो ले ली। युवती ने बताया कि ये सब कुछ दिन तक चलता रहा। इस बीच युवक ने एक दिन फोन किया और धमकी देने लगा कि मैंने तुम्हारी न्यूड फोटो ले ली है। आरोपी ने युवती से कहा कि मुझे पैसे चाहिए। पैसे नहीं देने पर मैं फोटो वायरल कर दूंंगा।
लेकिन लड़की ने उसकी बात नहीं सुनी। तब युवक ने युवती की फोटो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के परिजनों को सोशल मीडिया में उसकी अश्लील तस्वीरें भेजी थीं। शिकायत होने के बाद पुलिस ने् आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।