बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 भत्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व् सहाईका को मिलेगा 5000 व् 10000 छत्तीसगढ़ के सीएम ने बजट सत्र के दौरान किया ऐलान और भी क्या क्या बोले प्रदेश के मुखिया जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500   भत्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व् सहाईका को मिलेगा 5000 व् 10000 छत्तीसगढ़ के सीएम ने बजट सत्र के दौरान किया ऐलान और भी क्या क्या बोले प्रदेश के मुखिया जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर
बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 भत्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व् सहाईका को मिलेगा 5000 व् 10000 छत्तीसगढ़ के सीएम ने बजट सत्र के दौरान किया ऐलान और भी क्या क्या बोले प्रदेश के मुखिया जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को विधानसभा में अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया. भूपेश बघेल ने साल के अंत तक होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 18 से 35 साल के बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने का भी ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि चार साल पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें चुना था और हम गर्व से कहना चाहते हैं कि हमने जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि किसान, महिला और युवा, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है. भूपेश बघेल ने कहा कि नरवा गड़वा बदी ने हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा दिया है.

उन्होंने बेरोजगारों के लिए बजट में बेरोजगारी भत्ते के प्रावधान का ऐलान किया. भूपेश बघेल ने कहा कि ढाई लाख रुपये से कम की वार्षिक आय वाले परिवार के हर बेरोजगार युवा को हर महीने 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10 हजार और सहायिका का मानदेय 3550 से बढ़ाकर 5000 रुपये महीना किए जाने की भी जानकारी दी.

सीएम बघेल ने बजट में माताओं के उपचार के लिए 2200 रुपये देने का भी ऐलान किया और कहा कि ग्राम पटेलों का मासिक भत्ता भी दो हजार से बढ़ाकर अब तीन हजार रुपये कर दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अनुदान की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाने की भी जानकारी दी.

नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो चलाने का ऐलान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बजट में नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो चलाने का भी ऐलान किया है. उन्होंने ये भी कहा है कि प्रदेश में 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा है कि मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने विधानसभा में ये भी जानकारी दी कि 23 लाख किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी साल के बजट में बेरोजगार युवा और किसान के साथ ही होमगार्ड्स को भी होली का तोहफा दिया है. सीएम बघेल ने बजट में होमगार्ड्स का वेतन 6300-6420 रुपये करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए 3238 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत भी सरकार ने सौ करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया है.