CG- 'द बर्निंग टैंकर' VIDEO: स्टेयरिंग फेल.... पलटा डीजल टैंकर.... उठने लगी लपटें.... रोड पर धू-धूकर जलने लगा डीजल टैंकर.... आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं की मच गया हाहाकार.... भीषण आग.... जलकर राख.... देखें VIDEO.....
Diesel tanker started burning road going UP to Odisha suddenly overturned flames the burning tanker




...
बलरामपुर। एक डीजल टेंकर में भीषण आग लग गई। स्टेयरिंग फेल होने की वजह से टैंकर पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। हादसा वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र में हुआ है। चलते-चलते एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उस टैंकर गाड़ी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। वहीं आग से जो धुआं उठा उसका गुबार दूर-दूर तक लोगों को दिखा। मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। डीजल टैंकर उत्तरप्रदेश से ओडिशा की तरफ जा रहा था। (Diesel tanker started burning)
ये अभी वाड्रफनगर इलाके के खरहरा मोड़ के पास पहुंचा था कि इतने में वह अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी के पलटने के बाद ही उसमें आग लग गई थी। घटना के बाद टैंकर गाड़ी में सवार ड्राइवर और क्लीनर कूद गए। इस कारण से उनकी जान बच गई है। समय रहते ड्राइवर और क्लीनर कूद गए थे। मगर आग उसमें तेज होते चले गई। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही आग की लपटें काफी तेज हो गईं। (the burning tanker)
आस-पास धुआं ही धुआं हो गया था। वहीं इस रोड में आने-जाने वाली वाहनों की लंबी कतारें लगे गई थी। ये रास्ता अंबिकापुर से बनारस की तरफ जाता है, लेकिन आग लगने की वजह से करीब 2 घंटे तक यहां जाम लगा रहा है।मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने जब 2 घंटे तक काफी प्रयास किया, तब जाकर आग को बुझाया जा सका है।