Gold-Silver Price: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी.... सोने के दाम में गिरावट.... रिकॉर्ड हाई से 4,700 रुपये सस्ता हुआ Gold.... चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट.... फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स.....
Gold-Silver Price Good news buy gold silver prices fall Rs 4700 record highs




...
Gold-Silver Price: अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Prices) में गिरावट आई. सोने का रेट आज गिरकर 51 हजार से नीचे चला गया. मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9.10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 47 रुपये गिरकर 50,906 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने का भाव 50,906 रुपये पर ही खुला और स्थिर बना रहा.
सोना अभी अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 4,700 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. चांदी के वायदा भाव में बड़ी गिरावट दिखी और कीमतें 67 हजार से नीचे आ गईं. सुबह 9.10 बजे चांदी का वायदा भाव 537 रुपये गिरकर 66,869 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. चांदी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 6 हजार रुपये सस्ती बिक रही है. एक दिन पहले सोना और चांदी की कीमतों में उछाल दिखा था, लेकिन आज फिर गिरावट का माहौल है.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं. (Gold price today)
गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. यह सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.(Gold price today)