CG- लेडी डॉक्टर की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी: MP के डॉक्टर ने न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर की 50 लाख की मांग.... डॉक्टर ने घर भेजा लेटर.... फिर जो हुआ.... केस दर्ज.....

chhattisgarh crime news Threatening nude photo female doctor viral sent letter 50 lakh rupees

CG- लेडी डॉक्टर की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी: MP के डॉक्टर ने न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर की 50 लाख की मांग.... डॉक्टर ने घर भेजा लेटर.... फिर जो हुआ.... केस दर्ज.....
CG- लेडी डॉक्टर की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी: MP के डॉक्टर ने न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर की 50 लाख की मांग.... डॉक्टर ने घर भेजा लेटर.... फिर जो हुआ.... केस दर्ज.....

chhattisgarh crime news 

 

bilaspur news: डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला डॉक्टर की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसा मांगा गया है। पुलिस ने 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाले मध्यप्रदेश के चित्रकूट के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। न्यूड फोटो महिला का नहीं है। यह एडिट करके बनाया गया है। आरोपी डॉक्टर महिला के मायकेवालों को मोबाइल से मैसेज करने के साथ ही कुरियर से लेटर भेजकर रुपए नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। डिवाइन लीगल कुरियर कंपनी से कुरियर के माध्यम से उनके डॉक्टर ससुर की क्लिनिक में धमकी भरा पत्र भेजा गया। 

 

जिसमें उनसे 50 लाख रुपए की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर उनकी बेटी की एडिटेड न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। इसके बाद उनकी सास के मोबाइल में वॉट्सऐप मेसेज किया गया। मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सिविल लाइन क्षेत्र में निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर की पत्नी साल 2017 से 2020 तक मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट स्थित SNC कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उनका परिचय डॉ.अशोक दाते से हुआ। दोनों एक-दूसरे को जानते थे और आपस में बातचीत भी करते थे। तब उनके बीच दोस्ती भी थी। 

 

बाद में पढ़ाई पूरी होने पर महिला डॉक्टर 2020 में वापस बिलासपुर आ गई। इसके बाद डॉ. अशोक दाते ने यह सब करना शुरू किया है। ऐसा आरोप महिला डॉक्टर ने लगाया है। डॉक्टर ने बताया कि उनकी डॉक्टर पत्नी के नाम से उनके ससुर और सास के पास मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें उनसे 50 लाख रुपए की मांग की गई है। रुपए नहीं देने पर उनकी बेटी की एडिटेड न्यूड फोटो वायरल करने की चेतावनी दी गई है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉ. अशोक दाते के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।