RCB ने तोड़ा हार का सिलसिला VIDEO: मुंबई पर आरसीबी की धमाकेदार जीत.... MI को 54 रनों से हराया.... प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर.... हर्षल ने ली हैट्रिक.... देखें VIDEO.....

RCB ने तोड़ा हार का सिलसिला VIDEO: मुंबई पर आरसीबी की धमाकेदार जीत.... MI को 54 रनों से हराया.... प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर.... हर्षल ने ली हैट्रिक.... देखें VIDEO.....

 

डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस पर 54 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. आरसीबी के लक्ष्य 166 रन का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.1 ओवर में केवल 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी हार थी, जबकि विराट कोहली की सेना ने लगातार दूसरी हार के बाद जीत का स्वाद चखा. मुंबई की जीत में हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल की बड़ी भूमिका रही. हर्षल ने हैट्रिक विकेट के साथ 3.1 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि चहल ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिये. मैक्सेवेल ने दो और सिराज ने एक विकेट चटकाये.

 

इसी के साथ आरसीबी ने हार का सिलसिला भी तोड़ दिया है. उसे पिछले तीन मैचों में हार मिली थी. वहीं, मुंबई की यह लगातार तीसरी और ओवरऑल छठी हार है. आरसीबी ने 10 में से 6 मैच जीते हैं. टीम 12 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है. मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने हैट्रिक भी ली. वे आरसीबी की ओर से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. मुंबई की टीम टेबल में छठे से 7वें नंबर पर आ गई है. उसके 10 मैच में 8 अंक हैं.

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा (43) और क्विंटन डिकॉक (24) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 79 रन था. लेकिन टीम ने जल्द 4 विकेट गंवा दिए और स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया. ईशान किशन ने 9, सूर्यकुार यादव ने 8 और क्रुणाल पंड्या ने 5 रन बनाए. मैक्सवेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए.

 

16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 5 विकेट पर 105 रन था. टीम को अंतिम 4 ओवर में 61 रन बनाने थे. आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला खेल रहे हार्दिक पंड्या सिर्फ 3 रन बना सके. मौजूदा सीजन में पंड्या का प्रदर्शन खराब ही रहा है. कायरन पोलार्ड भी सिर्फ 5 रन बना सके. हर्षल पटेल ने पंड्या , पोलार्ड और राहुल चाहर को 17वें ओवर की पहली तीन गेंद पर आउट कर हैट्रिक पूरी की. उन्होंने कुल 4 विकेट लिए. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 3 विकेट लिए. मुंबई की पूरी टीम 18.1 ओवर में सिमट गई.