हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़: बीच समंदर NCB की सबसे बड़ी कार्रवाई.... क्रूज़ पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी.... बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे समेत 10 लोग हिरासत में लिए गए.... भारी मात्रा में कोकीन और MD बरामद.....




डेस्क। एनसीबी ने एक शिप पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया। एजेंसी ने बॉलीवुड के एक सुपरस्टार बेटे को भी हिरासत में ले लिया है। एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारा है। एनसीबी ने दस लोगों को हिरासत में लिया है। अब इस कार्रवाई को ज्यादा बड़ा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि एनसीबी ने पहली बार किसी शिप पर सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है। रेड में गए तमाम एनसीबी कर्मचारियों और अधिकारियों के फ़ोन बंद करवा दिए गए। उन्हें रेड खतम होने तक बंद रखने को कहा गया।
जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे। लेकिन जब शिप बीच समुद्र में पहुंचा, वहां पर एक ड्रग पार्टी का आयोजन हुआ। उस पार्टी में बड़े स्तर पर ड्रग्स का सेवन होता देखा गया। बस उसी वक्त से एनसीबी की टीम भी एक्शन में आ गई और उन्होंने अपना सीक्रेट ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब क्योंकि टीम यात्री बन गई थी, ऐसे में किसी को उस कार्रवाई की भनक नहीं लगी और तमाम आरोपियों को भी रंगे हाथों पकड़ने में मदद मिली।
एनसीबी ने इस ऑपरेशन के दौरान एक बॉलीवुड एक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया है। उसके अलावा 10 और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। इस शिप की ओपंनिग अभी हाल में हुई है और इस पार्टी में भी कई सेलीब्रिटी ने परफॉर्म किया है। जिस शिप पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई की Cordelia Cruise है। वहां पर हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टी चल रही थी। एनसीबी को अपनी कार्रवाई में भारी मात्रा में कोकीन और MD बरामद हुआ है। जांच एजेंसी ने एक तय प्रक्रिया के तहत अपने एक्शन को अंजाम दिया और इस रेड को सफल बनाया।