सतगुरु बाबा हरिराम साहब का 153वां प्राकट्य उत्सव बुधवार को




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरु बाबा हरीराम साहब जी का 153वां वार्षिक प्राकट्य उत्सव सिन्धी तारीख 21 माघ तद्नुरूप अंग्रेजी तारीख 23 फरवरी 2022 बुधवार को हर्षोल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बताया कि सतगुरु बाबा हरीराम साहब जी का जन्म अखंड भारत के सिंध प्रांत में भंगू भिहण कस्बे में हुआ था। उन्होंने अपने गुरुओं के वचनों एवं आज्ञा में रहकर सेवा करते हुए तप, ध्यान, साधना से अनेक सिद्धिया प्राप्त की थी। उनके अनेक सेवा सुमिरन के प्रकल्प अनवरत चलते रहते थे। उन्होंने अपनी लीलाओं व चमत्कारों से अनेक भक्तों व पीढ़ियों का उद्धार किया था। संत मयाराम ने बताया कि इस पावन अवसर के उपलक्ष में बाबा हरिराम साहेब की समाधि स्थल पर प्रातःकाल से ही विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। सेवा सुमिरन के प्रकल्प होगें। जगतगुरू उदासीनाचार्य श्री श्रीचंद्र जी महाराज की मात्रा साहब का पाठ, वाणी साहब का पाठ का आदि कार्यक्रम होगें। अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से शहर की कच्ची बस्तियों में भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। साँयकाल में बाबा हरिराम साहेब जी जीवन काल में की गयी लीलाओं की साखियाँ सत्संग, कीर्तन, भजन के माध्यम से पढ़ी जाएगी एवं अरदास कर संगत को प्रसाद वितरण किया जाएगा।